छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के मामले में दो महिलाएं भी गिरफ्तार, गंगा पांडेय नामक महिला ने युवती को दिल्ली और फिर हरियाणा पहुंचाया था , कई और युवतियों के बेचे जाने को लेकर आरोपी महिला से पूछताछ

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के मामले की खुलासे के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है | इस सिलसिले में पुलिस ने रायपुर से भाजपा फाफाडीह मंडल की मंत्री गंगा पांडे को गिरफ्तार किया है। मानव तस्करी के इस खुलासे के बाद कारोबार करने वाले 3 पुरुष व 2 महिला अब तक गिरफ्तार किये जा चुके है | पिछले दिनो डोंगरगढ़ की 21 वर्षीय के विवाहित महिला के गुमशुदगी की पड़ताल के बाद पता चला था कि उसे हरियाणा में बेच दिया गया है | पीड़ित महिला को पुलिस ने सकुशल हरियाणा से लगी राजस्थान की सीमा से बरामद किया था | इसके बाद राज्य में चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे का खुलासा हुआ था |

पुलिस ने डोंगरगढ़ की साजदा नामक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पुछताछ की तो कुछ ऐसे बडे खुलासे हुए कि पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिस को साजदा से पुछताछ में खुलासा हुआ कि पिछले कई सालो से मानव तस्करी का एक बडा संगठित गैंग छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा से गरीब मजबूर युवतियों को काम के बहाने या अच्छी जगह शादी करने का लालच देकर हवाई जहाज से गैंग के हवाले कर दिया जाता था। पुलिस इस पुरे मामले में अंदर तक पहुंची तो छत्तीसगढ़ में गैंग के लोकल मददगार के रूप में डोंगरगढ़ की साजदा और रायपुर की गंगा पांडे का पता चला जिसके बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार को रायपुर पहुँच पंडरी इलाके में रहने वाली गंगा पांडे और उसकी बहन को हिरासत में लेकर डोंगरगढ़ रवाना हो गई।

ये भी पढ़े :देश में दैनिक मामलों में आई मामूली गिरावट, 20वें दिन दर्ज हुए 50 हजार से कम केस, पिछले 24 घंटे में मिले 43,082 नए मरीज

पुलिस की पुछताछ में आरोपिया गंगा ने खुलासा किया कि वो गैंग के लिए हवाई टिकट करवाने का काम करती थी। गंगा रायपुर के महात्मा गांधी वार्ड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा नगर पंड़री इलाके में अपने पति और 3 बेटो के साथ अपने निजी मकान में पिछले 50 सालो से रहती है। पुलिस का मानना है इस पुरे मामले में छग समेत बाकी राज्यो में भी मानव तस्करी का रैकेट संचालित हो रहा था। इस मामले में गैंग के कई लोकल मददगारो के नाम सामने आये है और उनकी भुमिका की जांच की जा रही है और उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।