छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नीलगाय शिकार मामले में दो पकड़ाए, हिरासत में पांच को लिया गया था, गोमर्डा अभ्यारण्य का मामला

0
12

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य में कुछ दिनों तक एक नीलगाय का शव सड़ते रहा, पर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं लग सकी थी, पर मिडिया को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले की जानकारी डीएफओ को दी। इसके बाद मामले में डीएफओ के निर्देश के बाद वन अमला मौके तक पहुंची और शिकारियों के द्वारा दफनाए गए शव को बाहर निकाल कर उसका अंतिम संस्कार किया। वहीं मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था, पर तीन लोगों से कोई जानकारी नहीं मिलने पर दो लोगों को पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण्य के बटऊपाली के कक्ष क्रमांक 932 में नीलगाय का करंट से शिकार किया गया और उसे किसी कारणवश शिकारी नहीं ले जा सके, तो उसे वहीं दफना दिया गया, पर इसकी भनक संबंधित वनकर्मियों को नहीं लग सकी। ऐसे में मिडिया को इसकी सूचना मिलने के बाद मामले की जानकारी रायगढ़ डीएफओ को दी गई।

इसके बाद डीएफओ के निर्देश में अभ्यारण्य के वनकर्मियों ने नीलगाय के शव को ढूंढना शुरू किया और स्नीफर डॉग की मदद से गुरूवार को दफनाए गए नीलगाय का शव मिला। जिसे निकाल कर चिकित्सक की प्रारंभिक जांच के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मामले में शिकारियों की भी तालाश शुरू की गई। ऐसे में प्रारंभ में पांच संदेहियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ किया गया, पर तीन लोगों से कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्हें जमानत में छोड़ा गया। वहीं दो लोगों के पास से जीआई तार व अन्य सामाग्री बरामद किया गया। ऐसे में दो पकड़ कर पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले मे जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल

क्या कहते हैं डीएफओ
इस मामले में डीएफओ मनोज पांडे ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में तीन लोगों से कोई सबूत नहीं मिला तो उन्हें अभी छोड़ा गया है, पर दो लोगों के पास जीआई तार व अन्य सामान बरामद हुआ है। ऐसे में उन्हें पकड़ कर आगे की जांच की जा रही है।