दो हजार बीस, हटाओ नीतीश , बिहार में लालू का नारा , विधानसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू , NDA ने भी झोंकी ताकत   

0
7

पटना वेब डेस्क । दो हजार बीस , हटाओं नीतीश के नारे के साथ बिहार में लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का चुनावी शंखनाद किया है | अपने कुनबे के साथ लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला | बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दलों ने तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल के निशाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही हैं। आरजेडी ने चुनावी नारे के साथ नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU पर हमला किया है | 

विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से पार्टी का चुनावी नारा ट्वीट किया गया है, इसमें सीधे तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट किया गया है। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को ट्वीट करके पार्टी का चुनावी नारा सामने रखा। लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।’ इस ट्वीट से पार्टी का रुख साफ है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को हटाओ। आरजेडी चीफ फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजायाप्ता मुजरिम है | लेकिन उनका बिहार की राजनीति में सीधा प्रभाव बना हुआ है | उधर नीतीश कुमार ने भी लालू एंड संस की घेराबंदी के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी है | उम्मीद की जा रही है कि JDU जल्द ही लालू के इस ट्वीट का जवाब देगा |