दो ट्रको की आपस में भिड़ंत, जबरदस्त टक्कर से लगी भीषण आग, एक ड्राइवर की ट्रक के साथ जल कर मौत

0
13

बलौदाबाजार / पलारी थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार से आ रहे दो ट्रकों की आपस में भिड़त हो गई| टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक ट्रक में आग लग गई | मौके  से एक ड्राइवर अपनी जान बचा कर भाग निकला वही दूसरी जलती ट्रक से ड्राइवर निकल नहीं पाया और जिन्दा ही ट्रक के साथ जल कर मौत हो गई |  फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुट गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक प्रकाश इंडस्ट्री चांपा का है। जिसमें कच्चा लोहा भरकर रायपुर लाया जा रहा है। कोदवा के पास तेज रफ़्तार से आ रही एक अन्य ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी। हादसे के बाद ट्रक में इतनी तेजी से आग लगी कि ड्राइवर कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा रात में लगभग 2 बजे हुए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए फायरकर्मियों को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे बाक्साइट भरा हुआ थ। ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी जिससे एक ट्रक का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बैटरी में स्पार्किंग की वजह से तुरंत तेजी से आग लग गई और ड्राइवर ट्रक से बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक का नाम कृष्ण कुमार वर्मा पिता अभयराज बताया जा रहा है। वह एमपी के सीधी का रहने वाला था और कंपनी में दो साल से ट्रक चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।