दो ट्रेलरों की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत , केबिन में फंसा चालक , गैस कटर से काटकर निकाला गया बाहर

0
10

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो हो गया | यहां पाली-दीपका मुख्य मार्ग में बाँधाखार मुड़ा के पास  खतरनाक मोड़ में दो ट्रेलरो की आपस में भिडंत हो गई। पाली की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-12 BB-8570 एवं दीपका की ओर से कोयला भर कर आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-10AL 5701 में ज़बरदस्त टक्कर हो गई। इसमें दीपका की ओर से आ रही ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह से फँस गया था। केबिन को गैस कटर से काटकर चालक को बाहर निकाला गया,जो बुरी तरह से घायल हो गया है । उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है ।