महासमुंद | एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर पिकनिक मनाने आए 2 छात्रों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई । इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । घटना महासमुंद के सिरपुर इलाके की है, जहां महानदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गयी है । दोनों छात्र रायपुर के रहने वाले हैं और रायपुर के भारत माता स्कूल के छात्र हैं । स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाया । दोनों छात्रों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया । जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया । पोस्टमार्टम के बाद शव को अभिभावकों को सौंपा जायेगा । मृतक छात्र का नाम अमन शुक्ला और खुशदीप संधु बताया जा रहा है, दोनों छात्र नौंवी के पढ़ने वाले हैं । इधर घटना के बाद स्कूल में मातम पसर गया, परिजनों को सूचना मिलते ही घर में हाहाकार मच गया ।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के भारत माता स्कूल से 170 छात्रों का दल पिकनिक मनाने के लिए सिरपुर गया हुआ था । बताया जाता है कि सिरपुर में घूमने और मस्ती करने के बाद छात्र नमर्देश्वर मंदिर दर्शन करने से पहले महानदी में उतरकर नहाना शुरू कर दिया, इसी दौरान दो छात्र गहराई में चले गये, दो छात्रों को नदी में डूबते देख लड़कों ने शोर मचाना शुरू किया | लेकिन जब दोनों को बचाने की कोशिश की जाती, तब तक दोनों नदी में डूब चुके थे ।