बड़ा हादसा : चलती स्कूल बस से गिरे दो छात्र, इमरजेंसी एग्जिट गेट खुलने से हुआ हादसा, बस चालक गिरफ्तार

0
23

किरंदुल : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल चलती हुई स्कूल बस से 2 छात्र नीचे गिर गया यह हादसा बस की इमरजेंसी एग्जिट अचानक खुल जाने के कारण हुआ। बच्चों के बाहर गिरने की बस ड्राइवर को भनक तक नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चों के गिरने के बाद भी बस यथावत आगे बढ़ती रही। राहगीरों ने बस ड्राइवर को इस बात की सूचना देकर बस को रुकवाया तब जाकर बस ड्राइवर को इस हादसे का पता लगा।