Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार, सरपंच पुत्र को मारने दी 10...

छत्तीसगढ़ के दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार, सरपंच पुत्र को मारने दी 10 लाख की सुपारी

रिपोर्टर – केशव बघेल

जांजगीर चांपा / जांजगीर चांपा पुलिस ने सरपंच पुत्र की हत्या करने के लिए सुपारी देने वाली महिला उपसरपंच उसके पति सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपी के पास से 2 लाख 40 हजार नगद बरामद किया है मामला हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भातमहुल का है जहां के सरपंच पुत्र विजय कुमार चंद्रा ने हसौद थाना क्षेत्र में रिपोर्ट लिखवाई की गांव की महिला उपसरपंच राजकुमारी चंद्रा और उसके पति उसे जान से मारने के लिए ग्राम मलदा के रणधीर कश्यप नाम के युवक को 10 लाख में सौदा तय किया है प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपी रणधीर कश्यप ने बताया कि ग्राम भातमहुल की उपसरपंच राज कुमारी चंद्रा एवं उसके पति सुरेश चंद्रा से सरपंच पुत्र विजय कुमार चंद्रा की हत्या के लिए 10 लाख रुपए मैं बात तय हुई है जिसमें से उपसरपंच एवं उसके पति के द्वारा 5 लाख पूर्व में एडवांस दे चुके है आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी उपसरपंच राजकुमारी चंद्रा उसके पति सुरेश चंद्रा सहित 10 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पंचायत चुनाव के समय से चल रहा था विवाद

पूछताछ में पता चला कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है और अक्सर पंचायत में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद होते रहता है। पूर्व में भी आरोपियों द्वारा पंचायत कार्य में विघ्न उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया था जिसको लेकर मामला थाने तक पहुंचा था और पंचायत के सचिव ने आरोपियों खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था जो न्यायालय में विचाराधीन है।

आरोपियो में दो तथाकथित पत्रकार भी

आरोपियो में दो तथाकथित पत्रकार भी शामिल है जिसमे से एक हत्या की सुपारी लेने वाला रणधीर कश्यप जो वेब इंडिया नाम से पत्रकारिता करता है दूसरा गोविंद चंद्रा को भूमि एक्सप्रेस नाम से पत्रकारिता कर रहा है।

ये भी पढ़े : रायपुर में कांग्रेस नेता के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लॉ की पढाई कर रहा था मृतक, चार पन्ने का सुसाइट नोट बरामद, नोट में परिजनों के साथ किसी युवती का जिक्र भी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि ज्यादा पैसे की लालच में आरोपी पकड़े गए पूछताछ में पता चला कि उपसरपंच ओर उसके पति से हत्या की सुपारी लेने के बाद आरोपी रणधीर कश्यप ने सरपंच पुत्र से संपर्क किया और उसे कहा कि तुम्हारी सुपारी दी गई है और अगर बचना चाहते हो तो तुम्हे भी रकम देनी होगी।प्रार्थी ने सारी बात पुलिस को बता दी और आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़े गये सभी 11 आरोपियो में एक महिला उपसरपंच एवं एक अन्य महिला भी शामिल है सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने धारा 120बी,387,115,34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img