मोटर सायकल सवार दो लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम ,व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छिनकर हुए फरार, खरसिया के रायगढ़ चौक की घटना

0
14

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना

रायगढ़। एटीएम कैश वैन में बड़ी लूट की घटना में भले ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में हो लेकिन जिले में अपराधों का दौर लगातार रफ्तार पकड़ रहा है, इसी कड़ी में आज शाम खरसिया के रायगढ़ चौक में दो मोटर सायकल सवारों ने व्यापारी शिवम अग्रवाल के हाथों से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी शिवम अग्रवाल अंजोरीपाली स्थित अपने दुकान से घर लौट रहा था। इसी दौरान रायगढ़ चौक पर दो अज्ञात मोटर सायकल सवार शिवम को ठोकर मारकर गिराते हुए उसके हाथों से डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर  फरार हो गए। इस घटना की जानकारी शिवम अग्रवाल ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और वहीं रायगढ़ चौक के आसपास के सीमाओं में मोटर सायकल सवारों की पतासाजी के भी आदेश दिए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैंं।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि घटना की फिलहाल उन्हें जानकारी नही है। इस बाबत जानकारी लेकर वे मीडिया को सूचित करेंगे।