
अंबिकापुर। जिले के मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना ने पुलिस और जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अंबिकापुर जेल वार्ड से कैदी फरार होने की यह वारदात दीवाली की रात करीब 3 बजे हुई, जब दोनों बंदियों ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफलता हासिल की।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कैदी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती थे और उन पर चौकसी रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे। बावजूद इसके दोनों बंदी सुरक्षा घेरा तोड़कर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताई और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि फरार कैदियों ने कुछ दिन पहले जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गई थी। इसके बावजूद इस तरह की चूक होना प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़ा करता है।
फरारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुटी है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।