बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने किरारी निवासी राजू सिंह और चंद्रशेखर सिंह पर गोलियां चला दीं।
इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं, मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश ताडेकर ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सुपारी किलिंग की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि मस्तूरी का यह इलाका पहले से ही अपराध के लिए कुख्यात रहा है, जहां इस तरह की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं।
