छत्तीसगढ़ में एम्स के नर्सिंग कर्मचारी सहित दो लोगों को मिली छुट्‌टी, एक्टिव केस 21, 38 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया | इन दोनों मरीजों का इलाज रायपुर अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में चल रहा था | एक मरीज सूरजपुर जिले का है, जबकि दूसरा रायपुर एम्स का ही नर्सिंग स्टाफ है | दोनों की दूसरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया |

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम जारी किए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 59 मामले सामने आए हैं | छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 21 रह गई है जबकि 38 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं |