सुकमा में हत्या आगजनी ब्लास्ट व सुरक्षा बलों पर फायरिंग में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

0
15

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / नक्सली आरोपियों की उपस्थिति मुखबीर की सूचना पर थाना तोंगपाल से 227 वाहिनी सीआरपीएफ जिला बल का संयुक्त दल नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मारेंगा की ओर रवाना हुए थे । कि अभियान के दौरान एक नक्सली आरोपी हान्दा मड़कामी पिता स्वo बामन मड़कामी (मिलिशिया सदस्य) उम्र 20 वर्ष जाति माड़िया साकिन मार्जुम जंगलपारा थाना तोंगपाल जिला सुकमा को पकड़ा गया । पकड़ा गया नक्सली आरोपी थाना तोंगपाल क्षेत्रान्तर्गत कोटलापारा चिड़पाल के पास आगजनी एवं लूटपाट करने की घटना में शामिल था । वहीं मुचाकी हिड़मा पिता बंडी (मिलिशिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष जाति गोंड साकिन मिसीपारा, गोंगुंडा थाना केरलापाल को पकड़ा गया। पकड़ा गया नक्सली आरोपी को ग्राम मूलेर के जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर हत्या करने की नियत से आईईडी ब्लास्ट व फायरिंग की घटना थाना फुलबगडी में अपराध दर्ज था। उक्त दोनों नक्सली आरोपी को उपरोक्त दोनो प्रकरण में शुक्रवार को माननीय न्यायालय सुकमा मे पेश कर जेल भेजा गया ।