दो मोटर साईकिल की आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत ,  दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत , चार घायल

0
12

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बोराई थाना अंतर्गत हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है | जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिये तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बाईक सवार तीन लोग बोराई से ग्राम घटुला के तरफ से बहुत तेज  रफ़्तार से आ रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाईक से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी। घटना बोराई मार्ग के ग्राम आमगांव और बहिगांव के बीच की है। 

घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना बोराई पुलिस और 108 को दी |  जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों में 55 वर्षीय सुभाष ग्राम बोराई, लक्ष्मण आमगांव, पुरषोत्तम ग्राम बोराई का रहने वाला था। वहीं गंभीर रूप से घायल काशीरायमय की स्थिति नाजुक हैं जिसे उपचार के लिये धमतरी रिफर किया गया है।