Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मिले दो और नये कोरोना पॉजेटिव मरीज, इस जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बालोद में पिछले 24 घंटे में 3 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। शनिवार को एक कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद रविवार को दो और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। ये दोनों भी प्रवासी हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेश से लौटे हैं, जिन्हें क्वारंटीन में रखा गया था।

ये भी पढ़े : बीजापुर स्टेट हाइवे पर चावल से भरा ट्रेक्टर पलटा , 2 की मौत 10 ग्रामीण घायल , देखे वीडियो 

इससे पहले दल्ली राजहरा में दो मरीज पहले ही मिले थे, वो दोनों मरीज भी प्रवासी थी, जो हाल ही में महाराष्ट्र में लौटे थे, जिसके बाद सभी की टेस्टिंग के लिए एम्स को भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट लगातार पॉजेटिव आ रही है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने पीयूष गोयल को दी सलाह, कहा- ये समय राजनीति का नहीं बल्कि कोरोना से लड़ना का है

इस नये मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गयी है। बालोद में कुल मरीजों की संख्या 4 हो गयी है। कलेक्टर रानू साहू ने मरीजों के बारे में कहा कि- ये सभी प्रवासी हैं, जिन्हें क्वारंटीन में रखा गया था। कुल 40 लोगों में से 25 की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 15 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 

Exit mobile version