बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो और नए मामले आये सामने , एक्टिव केस की संख्या हुई 23 , प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 33  

0
7

गेंदलाल शुक्ला 

रायपुर/कोरबा –  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोत्तरी हुई है | कोरोना के हॉट स्पॉट बने कोरबा  के कटघोरा में आज दो और नये पॉजेटिव मरीज मिले हैं। ये दोनों उसी इलाके के हैं, जहां से लगातार पॉजेटिव मरीज मिल रहे हैं। कटघोरा में मिले मरीज में से एक महिला 50 वर्ष और एक पुरुष 41 वर्ष है | 12 मार्च को इनका सैंपल लिया गया था और आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |इसमें से एक मरीज पहले से ही एम्स में भर्ती है, जबकि दूसरे को एम्स लाया जा रहा है|  

 कोरबा जिले में कुल मरीजों की संख्या 25 हो गई है | इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गयी है, इनमे से 23 मरीजों का इलाज एम्स में अभी जारी है।