रायगढ़ एटीएम कैश वैन लूट मामले में दो और गिरफ्तार ,दो मोटर सायकल सहित 25 हजार रुपए नगद रकम और एक कट्टा भी बरामद  , सभी चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी  

0
12

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ ।  रायगढ़ में एटीएम कैश वैन लूटपाट के अपराध के विवेचना कर रही पुलिस ने  मुख्य आरोपी सुधीर सिंह के भाई वरूण सिंह को बीते 06 जुलाई को कोतरारोड पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी। वरुण सिंह से पूछताछ में उसके तथा उसके साथी रजनीश कुमार पांडे के भी अपराध में शामिल होनें की बात कबूली |  जिस पर लूटपाट के अपराध में दोनों को देर रात्रि गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमांड ली गई है। इस प्रकार पूर्व गिरफ्तार आरोपी सुधीर सिंह एवं पिंटू वर्मा समेत सहित कुल 4 आरोपियों का कोतरारोड पुलिस, पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ कर रही है।

 गत 06 जुलाई को गिरफ्तार आरोपी  वरुण सिंह पिता झूलन सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम खम्हौरी जिला सिवान बिहार हाल मुकाम सूर्या कांप्लेक्स पतरापाली थाना कोतरारोड, रजनीश कुमार पांडे पिता राकेश कुमार पांडे उम्र 20 साल ग्राम सभा थाना दरौंदा जिला सिवान बिहार हाल मुकाम सूर्या कांप्लेक्स पतरापाली कोतरारोड बताया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज शाम पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चारों आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद और भी कई खुलासे हो सकते हैं। इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने नगद 25 हजार रुपए, तीन मोटर सायकल, चार प्रेस कार्ड , तीन मोबाईल तथा एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस सहित जब्त किया है।