निर्दलीय प्रत्याशी पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने चलाई गोली , हमले में बाल-बाल बचे |   

0
10

रायपुर /  चुनाव के ठीक एक दिन पहले निकाय चुनाव को लेकर खूनी रंजिश की घटना सामने आई है । नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी को गोली मारी गयी है। घटना देर रात की बतायी जा रही है। ये हमला उस वक्त हुआ, जब वार्ड क्रमांक 11 के निर्दलीय प्रत्याशी कमर अली उर्फ राजा चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। हमले में कमर अली बाल-बाल बचे हैं। पुलिस को मौके पर जांच के बाद खाली कारतूस का खोखा मिला है, जिससे ये साबित हो रहा है कि हमला अत्याधुनिक पिस्तौल से हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक निकाय चुनाव में धरसीवां के नगर पंचायत कूंरा में वार्ड क्रमांक 11 से कमर अली निर्दलीय उम्मीदवार हैं। कमर अली की स्थिति मजबूत है और वो जीत के प्रबल दावेदार हैं। इधर देर रात जब वो चुनाव प्रचार से लौट रहे थे तो कोल स्टोरेज के बाद बाइक सवार दो युवकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया | दोनों युवकों ने अपना चेहरा ढका हुआ था। एक ने हेलमेट पहने रखा था, जबकि दूसरे का चेहरा रूमाल से ढंका हुआ था। बताया जा रहा है मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दो गोली मारी। जिसमें से एक गोली शीशे को तोड़ती हुई कार में घुसी तो दूसरी गोली बोनट में जा लगी।  निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची |  फ़िलहाल पुलिस  इस पूरे मामले की जांच कर रही है।