छत्तीसगढ़ के भिलाई में रेलवे ट्रैक पर कूदा प्रेमी जोड़ा , युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर , जांच में जुटी पुलिस 

0
12

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में रेलवे ट्रेक पर प्रेमी जोड़े ने कूदकर ख़ुदकुशी की कोशिश की है | भिलाई के चरौदा नगर निगम स्थित देवभोग संयत्र के पास से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने खुदकुशी के मंशे से छलांग लगा दी। इस कोशिश में 17 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

जानकारी के मुताबिक ग्राम उरला निवासी रितिक पाल 20 वर्ष और त्रिवेणी साहू 17 वर्ष एक दूसरे से प्रेम किया करते थे। शादी एक साथ नही होने की डर से अपने घर से शनिवार की रात से दोनो गायब थे। रविवार की सुबह रेलवे ट्रेनिग स्कूल उरला के पास मुंबई हावड़ा डाउन लाइन के पास त्रिवेणी की लाश अस्त व्यस्त हालत में पड़ी मिली। कुछ दूर पर रितिक गंभीर हालत में पड़ा मिला। सुबह शौच के लिए निकले लोगो ने दोनों को पटरी किनारे देखने के बाद गाँव मे सनसनी फैल गई। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया। मोके पर एम्बुलेंस पहुची और रितिक को उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया गया। त्रिवेणी की लाश का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े : सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा , मौत के वक्त शरीर पर नहीं थे एक भी कपड़े , आत्महत्या या फिर हुई हत्या, सवालो के घेरे में मुंबई पुलिस

ग्रामीणों के मुताबिक त्रिवेणी और रितिक का एक दूसरे से करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में परिजनों को जानकारी होंने पर परिजनों ने दोनों की शादी कराने के लिए राजी हो गए। लेकिन शादी की उम्र होने पर धूमधाम से करने को परिवार तैयार हो गए थे। त्रिवेणी की उम्र 17 वर्ष है। लेकिन ऐसा क्या हुआ की दोनो ने यह घातक कदम क्यो उठाया? इसकी जानकारी किसी को पता नही चल पा रहा है। रेलवे पटरी पर युवक घायल अवस्था में और नाबालिग की लाश मिली है। मौके पर पहुची पुलिस लाश को पीएम के लिए भेजा गया। वही युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज गया है।