रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दुःखद खबर निकल सामने आई है | यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक सारंगढ़ के अंडोला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। यह दोनों श्रमिक शहर की कॉलोनी में भवन निर्मांण के काम में लगे हुए थे। इसी दौरान हाईटेंशन वायर की चपेट में दोनों आ गए और इसी वजह से मौके पर ही इनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े :दर्दनाक सड़क दुर्घटना : तेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर मौत, कार चालक गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस का अमला पहुंचा। बुरी तरह झुलसे हुए शवों को पंचनामे के लिए शव परीक्षण गृह भेजा गया है। यह हादसा वृंदावन भगवानपुर कॉलोनी में हुआ है। कॉलोनी में श्रमिकों की इस तरह दर्दनाक मौत से शोक का माहौल बना हुआ है।
