गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में शहर के राताखार रोड पर कबाड़ से भरे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है । देर रात जिले से बाहर ले जाने की तैयारी थी । इसके पहले पुलिस ने व्यवसायी समेत दोनों वाहन के चालक को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । दोनों ट्रकों में कुल 300 क्विंटल कबाड़ भरा था, जिसकी कीमत पुलिस ने 3 लाख रुपए आंकी है ।
जानकारी के मुताबिक देर रात राताखार रोड पर कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी की। मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध ढंग से कबाड़ अन्यत्र खपाने ले जाया जा रहा है। भारी वाहनों की जांच के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 10 एएल 3450 व सीजी 10 सी 9284 को पुलिस ने रोका। तलाशी लेने पर ट्रकों में कबाड़ भरा था। इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार तीन व्यक्तियों को पकड़कर कोतवाली थाना ले आई।
पुलिस की पूछताछ में ट्रक का चालक मनहरण दास महंत पिता बुधराम व गीता प्रसाद साहू पिता देवलाल साहू दोनों निवासी हिर्री बिलासपुर बताया। एक अन्य ने अपना नाम फिरोज खान पिता सिराज खान निवासी कालीनाका पंड्रो जिला रायपुर बताते हुए कबाड़ व्यवसायी होने की जानकारी दी। ट्रकों में 300 क्विंटल कबाड़ भरा था जिसे अवैध ढंग से ले जाया जा रहा था। कबाड़ी सामानों को अन्यत्र खपा पाते इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामले में पुलिस ने कबाड़ के साथ धरे गए तीनों आरोपियों के विरूद्ध 41-1-4 की धारा 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।