महाराष्ट्र के जलगांव में हॉर्न बजाने पर भिड़े दो गुट, पथराव के बाद आगजनी में कई गाड़ियां राख, लगा कर्फ्यू

0
16

जलगांव Jalgaon Curfew: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मौजूद पलाधी गांव में बीती रात दो गुटों के बीच टकराव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह विवाद वाहन के हॉर्न बजाने को लेकर शुरू हुआ. कथित तौर पर विवाद तब शुरू हुआ जब शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे लोग नाराज हो गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कहासुनी मंगलवार साढ़े नौ बजे हुआ यह विवाद मारपीट में बदल गया और जल्द ही इसने पथराव और आगजनी का रूप ले लिया.

गुस्साई भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. घटना के बाद जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले की जांच जारी है. जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि गांव में अब किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो इसके लिए बुधवार शाम तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.

साथ ही गांव वालों से अपील की गई कि कोई भी कानून के खिलाफ ना जाए. अगर कोई भी कानून के खिलाफ गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी संवेदनशील जगहों पर बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. मौके पर हालात फिलहाल कंट्रोल में हैं. पुलिस की तरफ से हर तरह की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखी जा रही है. इस मामले में अब तक 20 से 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले परभणी शहर में भी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने रखी संविधान की प्रति फाड़े जाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी। सभी दुकानों पर पथराव किया गया था।