CG NEWS: तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम

0
24

धमतरी. CG NEWS: तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी भाटापारा की है. दो बच्चियों की मौत से गांव सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक कुरूद के अछोटी निवासी शिवानी साहू उम्र 13 वर्ष और आस्था निर्मलकर उम्र 10 वर्ष दोनों गांव के अछोटी भाटापारा तालाब में नहाने गई हुई थी. वहीं नहाने के दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी चली गई और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. दोनों बच्चियों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.