हादसे का शिकार हुए दो दोस्त,मौके पर दोनों ने तोड़ा दम,ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

0
8

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में आज दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना आज दोपहर की है |  यह हादसा एरमनार की बतायी जा रही है। मृत युवक का नाम अखिलेश कोरसा और आशीष कुड़ियम हैं। दोनों दोस्त अपने काम से बीजापुर आये थे, वापसी के दौरान वो बाइक से वो जेलबाड़ा स्थित लीलम चौक के पास थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से युवक बाइक सहित अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसे, दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।  मृत युवक की उम्र 22 साल और 25 साल की बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया है | हादसे में अखिलेश को जहां ट्रक ने कुचल दिया है, तो वहीं आशीष की ट्रक से टक्कर के बाद मौत हुई है।