
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिलीप राम खड़िया (23) और विलियम कुजूर (31) के रूप में हुई है, जो सेरमाटोली गांव के रहने वाले दोस्त थे। दोनों 12 दिसंबर से लापता थे।
पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दोनों शव कागजपुड़ा डैम के पास झाड़ियों में छिपे मिले। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अरहर के खेत में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए करंट प्रवाहित तार बिछाया था। रात के समय वहाँ आने पर करंट से दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
डर के कारण आरोपियों ने शवों को बोरे में भरकर डैम के पास बेशरम की झाड़ियों के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट से झुलसना बताया गया।
मृतकों के परिवार ने 14 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शव बरामद किए गए हैं और फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 238 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा उपायों को लेकर चेतावनी जारी की गई है।





