एक ही BMC के दो रूप, अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC का बुलडोजर बम, मनीष मल्होत्रा को मिला नोटिस का मरहम

0
6

मुंबई / एक ही प्रकार के मामले में महानगर पालिका की दो अलग-अलग भूमिका सामने आई है | बांद्रा के पाली हिल इलाके में कंगना रानौत के दफ्तर के ठीक बगल में मनीष मल्होत्रा का बंगला है | मुंबई महानगर पालिका ने मनीष मल्होत्रा के बंगले पर नोटिस जारी कर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है | 

कंगना और मनीष मल्होत्रा दोनों को एक ही दिन नोटिस जारी किया गया है | लेकिन मनीष मल्होत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जबकि कंगना को 24 घंटे का समय देकर थोड़ा कार्रवाई की गई | फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बंगले में अवैध निर्माण कार्य किया गया है, जिसको लेकर यह नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है | उधर दूसरी तरफ कंगना को स्टॉप वर्क नोटिस तुरंत दिया गया था और सिर्फ 24 घंटे का समय दिया गया था | 

बांद्रा पाली हिल में मनीष मल्होत्रा का बंगला नंबर 6 है जबकि कंगना का बंगला नंबर 5 था | मुंबई महानगर पालिका की नोटिस के मुताबिक, रिहायशी इमारत होने के बावजूद व्यवसायिक इमारत के रूप में बदलाव किया गया | ग्राउंड फ्लोर पर केबिन बनाया गया जो अवैध तरीके से बनाया गया था | बंगले की दूसरी मंजिल के टेरिस पर शेड बनाकर नियमों का उल्लंघन किया गया है |