पत्थलगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के दो फर्जी अधिकारी पकड़ाए | 

0
17

प्रेमप्रकाश शर्मा /  

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से ठगी करने की साजिश कर रहे दो फर्जी अधिकारियों को पत्थलगांव जनपद अधिकारी बीएल सरल ने कल शाम पत्थलगांव पुलिस को सौंपा है | 

पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि रायगढ़ और जांजगीर जिले के दो युवक यंहा पंगशुआ गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हितग्राहियों से धोखाधड़ी करने की कुचेष्टा कर रहे थे |  इस दौरान ग्रामीणों को इन पर संदेह हो जाने पर पत्थलगांव जनपद अधिकारी से इनकी पुष्टि की गई |  जिसमें दोनों युवक फर्जी अधिकारी बन कर ग्रामीणों से ठगी करने की बात सामने आई थी | 

बघेल ने बताया कि नकली अधिकारी होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पत्थलगांव जनपद अधिकारी को सौंप दिया गया था | उन्होंने बताया कि  जनपद अधिकारी बीएल सरल की लिखित शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने खरसिया के संतोष पटेल और सक्ति निवासी जितेंद्र दर्शन के पास से नकली आईडी,अन्य दस्तावेज तथा नगद राशि हस्तांतरण करने  की मशीन के साथ दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी है |