बालोद से भोपाल पहुंचकर दो पर्यावरण प्रेमियों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश , विदेशी मेहमानों ने की इस कदम की सराहना | 

0
11
किशोर साहू /

बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से पर्यावरण प्रेमी दो युवक भोज कुमार साहू और सुरेश कुमार भोपाल पहुंचकर एमपी. नगर, न्यू मार्केट, मुख्यमंत्री निवास व रेलवे स्टेशन की सड़कों पर पेड़ लगाने व पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे है | जहां घूमने आए विदेशी महेमान ने युवको की इस कदम की  सरहाना करते हुए इनकी प्रशंसा की | 

पर्यावरण प्रेमी के नाम से अपना अलग पहचान बना चुके  बालोद जिले के देवरी निवासी भोजकुमार साहू लगातार पेड़ लगाने, पेड़ बचाने, स्वच्छता सहित कई क्षेत्रों में अभियान चला काफी समय से लोगों को जागरूक करते आ रहे | कुछ दिनों पूर्व ही नागपुर जाकर नांक व मुंह मे आक्सीजन मांसक पीठ पर प्लासिक के डिब्बे को ऑक्सीजन सिलेंडर बना उसमे निम का पौधे रख पेड़ लगाने व पेड़ बचाने का संदेश दिया , इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में जाकर जन जागरूकता अभियान चला चुके है |