राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में आयोजित दो दिवसीय मानव अधिकार कार्यशाला संपन्न

0
6

राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में आयोजित दो दिवसीय मानव अधिकार कार्यशाला का समापन सेवानिवृत्त महानिदेशक वर्तमान सदस्य राज्य मानव अधिकार आयोग छत्तीसगढ़ गिरधारी नायक द्वारा किया गया।

कार्यशाला के अंतिम दिन की प्रथम कक्षा से ताजुद्दीन आशिफ, लॉ ऑफिसर एसएचआरसी द्वारा लिया गया जिन्होंने महिलाओं के अधिकार, विशाखा दिशा-निर्देशों पर चर्चा, कार्यस्थल और शिकायत तंत्र पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, महिला तस्करी, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 से महिलाओं की सुरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या और पूर्व गर्भाधान प्री-नेटल डायग्नोस्टिक तकनीक लिंग चयन पर प्रतिबंध अधिनियम 2003 के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।

शमीम रहमान एडवोकेट द्वारा बच्चों के अधिकार, किशोर न्याय बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2000, गुमशुदा बच्चे एवं बच्चों की तस्करी के संबंध में अपना व्याख्यान दिया। कार्यशाला समापन कार्यक्रम में अकादमी के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संगीता पीटर्स, रमाशंकर द्विवेदी, सचिंद्र चौबे एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।