दो बदमाश बनाम दर्जन भर आरोपी ,  राजनांदगांव के डबल मर्डर मामले में छह आरोपी गिरफ्तार , छह की तलाश जारी 

0
22

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल   

राजनंदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के लखोली बाईपास के पास दो युवकों की हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है | इस दोहरे हत्याकांड में में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके मुताबिक बाकी छह आरोपियों की अभी तलाश जारी है। इस संबंध में न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ को  एसएसपी बीएस ध्रूव  ने बताया के दोनों मृतक युवकों की अपराधिक प्रवृतियों से परेशान होकर 12 युवकों ने उन्हें मौत के घाट उतारा है। हालांकि इस संबंध में और भी जांच की जा रही है। 

https://youtu.be/Gn9uQXs9YQg

उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी 6 युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य छह आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पुलिस के मुताबिक शहर के कन्हारपुरी वार्ड के समीप आपसी रंजिश के चलते पूरे प्लान के साथ आरोपियों ने दोनों आदतन बदमाश युवकों की हत्या की थी | गौरतलब है कि दोनों युवकों की लाश फ्लाई ओवर के नीचे मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी | दोनों ही मृतक आदतन अपराधी थे | उनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज बताएं जाते है |