ओडिशा सरकार ने राज्य के कृषि-औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दो दशकों से अधिक समय से बंद पड़ी सहकारी चीनी मिलों के पुनरुद्धार के लिए इंडिया पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
पुनरुद्धार के लिए चिन्हित मिलों में बोलनगीर जिले की बिजयानंद सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड और कटक जिले की बदम्बा सहकारी चीनी उद्योग लिमिटेड शामिल हैं। दोनों इकाइयों को आईपीएल एकीकृत कृषि-औद्योगिक केंद्रों के रूप में विकसित करेगा, जिससे न केवल स्थानीय कृषि को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
आईपीएल, जो भारत में पोटाश का सबसे बड़ा आयातक और वितरक है, ने इन केंद्रों को व्यवहार्य बनाने के लिए प्रति मिल 40-50 एकड़ भूमि और कुल 15,000 हेक्टेयर में गन्ना खेती की अनुमति मांगी है। बोलनगीर इकाई के लिए 6,000 हेक्टेयर भूमि अलग से आरक्षित की जाएगी।
इस पहल के समर्थन में, ओडिशा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 से गन्ना खेती को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इसमें रकबा बढ़ाने और किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर रहेगा।
