दुनिया के सबसे खौफनाक जंगल में चिड़िया पकड़ने गए दो बच्चे हो गए थे गुम, 27 दिन बाद आई ऐसी खबर

0
22

ब्राजील का अमेजन जंगल दुनिया का सबसे खौफनाक और बड़ा जंगल है. सोचिए अगर इस जंगल में बच्चे गुम हो जाएं तो क्या होगा? आप सोच रहे होंगे कि बच्चे कभी वापस नहीं आ पाएंगे, लेकिन दो बच्चे चमत्कारिक तरीके से इस जंगल में खोने के बाद वापस आ गए, वह भी 27 दिनों बाद. है ना हैरान करने वाली खबर.

चिड़िया पकड़ने गए बच्चे अमेजन जंगल में हो गए थे गुम
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के अमेजोना राज्य के दो बच्चे ग्राउको तथा ग्लीसन फेरेरा 18 फरवरी को चिड़िया पकड़ने के इरादे से अपने घर से निकले थे. दोनों की उम्र क्रमश: 6 साल और 8 साल है. वह अपने घर के ही पास स्थित अमेजन जंगल में चिड़िया पकड़ने पहुंच तो गए, मगर रास्ता भटक गए और जंगल में गुम हो गए. इसके बाद बच्चों को ढूंढने की कार्रवाई शुरू हुई. करीब 260 लोगों ने बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें आम लोग तथा प्रोफेशनल बचावकर्मी भी शामिल थे.

काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे मिल नहीं सके. बारिश का मौसम होने की वजह से जंगल में घुसना और भी मुश्किल हो गया था. इसकी वजह से बचाव दल के लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. बचाव दल के लोगों ने इन दोनों बच्चों को एक हफ्ते तक खोजा, लेकिन वह उन्हें नहीं मिले. इसके बाद 26 फरवरी को बच्चों को खोजने की प्रक्रिया खत्म कर दी गई. हालांकि ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और उन्हें लगातार खोजना जारी रखा. परिवार के लोग भी बच्चों को लगातार ढूंढते रहे.

27 दिन बाद अचानक हुआ चमत्कार
घटना के 27 दिन बाद चमत्कार हुआ और बच्चों का पता लग गया. दोनों बच्चों को एक लकड़हारे ने खोज निकाला. बच्चे जिस जगह पर आखिरी बार देखे गए थे, वहां से 35 किलोमीटर दूर बच्चे मिल गया. बच्चे रोते हुए उसकी ओर आ रहे थे. बच्चे लगभग एक महीने तक जंगल में भूख से भटकते रहे. पानी की कमी की वजह से उनका शरीर डीहाइड्रेटेड हो गया था. उनके बॉडी पर कीड़ों के काट-काटकर निशान बना दिए थे. उनके पैरों में चलते-चलते काफी घाव हो गए थे. इसके बाद बच्चों को प्लेन के जरिए अस्पताल ले जाया गया. बच्चों को आईसीयू में एडमिट किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे जंगली फल तथा बारिश का पानी पीकर 27 दिनों तक जिंदा थे.