
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। वन मण्डल कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम मदवानी में हाथी के हमले से दो बच्चे घायल हो गए हैं । बताया जा रहा है घटना आज सुबह लगभग 5:30 बजे की है ।
ये बच्चे आज सुबह कार्तिक स्नान करने तालाब गए थे कि हाथियों ने उनको दौड़ाया । लेकिन अपनी सूझबूझ से हाथियों से बच निकलने में कामयाब हो गए और घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी । डायल 112 वाहन की मदद से इन्हें करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार जारी है ।