दो कार की आमने सामने होती भिड़त एक ड्राइवर की सतर्कता से टली , हालांकि यह कार डिवाइडर पर जा चढ़ी फिर जो हुआ…….. जाको राखे साइयां, मार सके न कोय , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियों  

0
13

कोरबा / तेज रफ़्तार कार के कई किस्से आपने सुने होंगे कई बार आमने सामने की यह भिड़त किसी गंभीर हादसे का कारण बनती है , तो कई बार जोरदार भिड़ंत होते होते भी हादसा टल जाता है | एक ऐसे ही मामले में दुर्घटना होने के बावजूद हादसा टल गया | घटना के दौरान कार सवार शख्स की जान बच गई । हालांकि इस हादसे में दुर्घटना ग्रस्त कार को जमकर नुकसान उठाना पड़ा । वो चारो ओर और ऊपर नीचे से डैमेज हुई। 

घटना उस वक्त हुई जब एक कार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से चली आ रही थी । जबकि दूसरी कार भी सड़क क्रॉस कर दूसरी दिशा से सामने की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान दोनों कार आपस मे टकराने की स्थिति में आ गई । लोंगो की सांसे  उस समय फूल गई जब इनमे से एक कार दूसरी से टकराने के बजाय सीधे डिवाइडर पर जा चढ़ी। अचानक बेलगाम हुई यह कार डिवाइडर से टकराकर ऊपर उछली ओर पलट गई । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार इस कार के ड्राइवर ने अंतिम क्षणों में इतना जबरदस्त ब्रेक लगाया कि कार दूसरी कार से टकराते टकराते रह गई। सेकेंड से भी कम समय मे एक बड़ा हादसा मामूली दुर्घटना में तब्दील हो गया। लोगो को हैरानी तो तब हुई जब पलटी कार से कार का दरवाजा खुला और उसमें सवार शख्स सुरक्षित रूप से बाहर आ गया | उसका बाल भी बाका नही हुआ ।घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा के  सुनालिया चौक के पास की बताई जा रही । 

https://youtu.be/mdYlwFwT9H8