इंदौर में खजराना बाय पास पर खून से लथपथ दो लाशे बरामद, युवक -युवती को धारदार हथियार से उतारा गया मौत के घाट, ऑनर किलिंग का अंदेशा, जाँच में जुटी पुलिस

0
11

इंदौर / इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बायपास पर अज्ञात युवक – युवती की हत्या से सनसनी है | खून से लथपथ दोनों शवों की अभी शिनख्ती नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवक – युवती की गला रेतकर हत्या किये जाने की आशंका जताई है। दोनों शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है | इंदौर की खजराना थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है | मामले की जांच में जुटी पुलिस ने ऑनर किलिंग की घटना से भी इंकार नहीं किया है। फ़िलहाल वो दोनों शवों की पड़ताल करवाने में जुटी है | ताकि मृतकों का पता ठिकाना मिल सके |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक किसान की सर्पदंश से मौत,अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मृतक के परिजनों को 10 हजार की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई,परिवार में पसरा मातम 

बताया जाता है कि इंदौर – बैतूल मार्ग पर गोंडी घोघरा इलाके की हिडली रोड पर हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया | दोनों ही युवक-युवती का शव एक खेत के किनारे में मिला है। शवों पर जख्मों के निशान देखकर नजर आ रहा है कि युवक-युवती की हत्या धारदार हथियार से की गई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है |