रायपुर में दो ब्लैक मेलर चढ़े पुलिस के हत्थे , लड़कियों को फंसाते थे अपने जाल में , पौने छह लाख की वसूली को लेकर पुलिस गिरफ्त में | 

0
12

रायपुर / रायपुर में एक छात्रा को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों आरोपी लगभग 3-4 साल से छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला गंज थाना का है, जहां एक 22 वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल करने के आरोप में संदीप नाग और पदमा तांडी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा से लाखो रूपये वसूल लिए थे। इस मामले गंज थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि- ‘दोनों आरोपियों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई थी और आज बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।