रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती पुलिस और एसीसीयू की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शराब की बिक्री करने के लिए जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की भाटागांव बाजार के पास दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा में दो लड़के शराब रखकर बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
इसमें एक आरोपी ने अपना नाम अर्जुन सोनकर पिता कैलाश सोनकर निवासी मंदिर पारा भाटागांव बताया। जो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में देसी मदिरा मसाला 47 पव्वा जिसकी कीमत 5170 और गोवा स्पेशल 15 पव्वा जिसकी कीमत 1800 व गोल्डन गोवा 17 पव्वा ले जा रहा था।
वहीं दूसरा आरोपी पृथ्वीराज सिंह पिता रामाश्रय सिंह निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी टिकरापारा रायपुर एक हरे रंग की प्लास्टिक बोरी में देसी मदिरा मसाला 50 पव्वा ले जा रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक सिल्वर रंग की वाहन होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एनबी 3276 और कुल 23220 बल्क लीटर शराब जब्त कर दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।