ट्विटर के 40 करोड़ यूजर्स चिंता में, डाटा चोरी से मंडराया खतरा, लिस्ट में सुंदर पिचई, सलमान खान से लेकर कई नामी – गिरामी हस्तियां

0
16

दिल्ली : ट्विट्टर के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स चिंता में है। सोशल मीडिया में चल रही डाटा चोरी की खबरों से उनकी बेचैनी बढ़ गई है। उधर ट्विट्टर की ओर से डाटा सेफ होने और कथित डाटा चोरी को लेकर कोई संतोषजनक बयान सामने नहीं आया है। बताते है कि बीते कुछ हप्तो से साइबर आतंकी और हैकर किसी सर्वर पर हमला करके डार्कवेब पर बड़ा डेटा लीक ना कर रहे हों। उनका निशाना ट्विटर पर है।

बताते है कि इस बार साइबर आतंकियों ने बड़ा हमला ट्विटर पर कर यूजर्स को झटका दिया है। उन्होंने डार्कवेब पर ट्विटर के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के डेटा को “For Sale” के तौर पर लगा दिया है। डार्कवेब पर हैकर द्वारा For Sale के तौर लगाए गए डेटा में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय समेत कई VVIP एकाउंट्स के ईमेल और मोबाइल नंबर भी शामिल है। बताते है कि इस डेटा को सार्वजनिक करके ट्विटर को धमकी दी गई है कि अगर उसे सरकारों के जुर्माने से बचना है तो खुद ट्विटर ही डाटा को ख़रीद लें। यही नहीं बाकी लोगों के डेटा के लिए भी लोगो से डाटा खरीदने के लिए हैकर ने पोस्ट डाल रखा है। 

बीते हप्ते 23 दिसम्बर को डार्कवेब पर एक हैकर ने दावा किया है कि उसके पास ट्विटर के 40 करोड़ यूजर्स का डेटा है। इसमें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं। हैकर्स ने सैंपल मे कई VVIP लोगों का डेटा भी होने का दावा किया है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कई पत्रकारों ने मामले की तह तक जाने के लिए हैकर से जब संपर्क किया तो चौकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों द्वारा दावा किया जा रहा है कि हैकर ने पूरे डेटा की कीमत 2 लाख डॉलर लगाई है। उसने दावा किया है कि उसने यह डेटा 2021 से 2022 के बीच मे ट्विटर की एक तकनीकी कमी के चलते हासिल किया है। 

खबरों के मुताबिक हैकर ने नए डाटा लीक में ट्विटर से मोटी फिरौती भी मांगी है। उसने ट्विटर को डेटा को खरीदने का ऑफर दिया है। उसने दावा किया है कि ट्विटर डील के बाद वो हैकर किसी अन्य व्यक्ति को इस डाटा को नहीं बेचेगा। उसका यह भी दावा है कि इससे ट्विटर भी 276 मिलियन डॉलर के जुर्माने से बच जाएगा। उधर इस बात को लेकर माथापच्ची हो रही है कि हैकर ने ट्विटर का डेटा स्क्रैप करने में कैसे कामयाबी हासिल की। 

साइबर जानकार एथिकल हैकर सनी नेहरा का मानना है कि ट्विटर के सर्वर में वर्ष 2021 में एक कमी थी, जो जब तक ठीक हो पाती तब तक हैकर ने सारा डेटा चुरा लिया था। उनके मुताबिक उसने इसे अब डार्कवेब पर पोस्ट कर दिया है। उधर एक अनुमान के मुताबिक ट्विटर के कुल मौजूदा यूजर्स की संख्या भी 39 करोड़ से 40 करोड़ के बीच आंकी जा रही है। ऐसे में हैकर के डेटा स्क्रैप के दावे पर ट्विटर की चुप्पी, से यूजर्स चिंता में है। उन्हें अंदेशा है कि डाटा चोरी से वे नई मुसीबत में पड़ सकते है।