दिल्ली : ट्विटर पर एलन मस्क के मालिकाना हक़ पर बनने के बाद से वे कुछ न कुछ बदलाव लगातार कर रहे है। हाल ही में ट्विटर ने ब्लू टिक यूजर्स से 8 डॉलर शुल्क लेने की घोषणा की थी,वो अब इस घोषणा पर अमल करने लगी है। हालांकि ट्विटर इसमें कुछ नए फीचर्स की सुविधा भी दे रहा है। इसे फ़िलहाल कुछ चुनिंदा देशों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। अभी इस सेवा की शुरुआत आईओएस यूजर्स,आईफोन धारक के लिए ही शुरू की गयी है। इसके लिए ब्लू टिक यूजर्स को अब इसे जारी रखने के लिए 8 डॉलर का शुल्क देना होगा।
जानकारी के मुताबिक,फिलहाल ट्विटर ने ब्लू टिक सत्यापन सेवा को अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के लिए शुरू किया है। जिनके पास भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन होगा, ट्विटर उन्हें अब ज्यादा लम्बी वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की इज़ाजत देगा। साथ ही नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले, उन्हें आधे विज्ञापन ही देखने को मिलेंगे। वही ब्लू टिक यूजर्स पेड आर्टिकल को फ्री में पढ़ सकेंगे।इसके अलावा ब्लू टिक यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने और डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जाएगी।
भारत में इस सेवा के लागू किये जाने के संबंध में फ़िलहाल ट्विटर की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। और ना ही ट्विटर इंडिया के आधिकारिक अकाउंट पर इस बारे में अपडेट दिया गया है।