मार्केट में जल्द आ सकती है TVS Motor की इलेक्ट्रिक बाइक, कंपनी का ये है बड़ा प्लान

0
4

नई दिल्ली। देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बाइक का विस्तार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने भी मार्केट में जल्द इलेक्ट्रिक बाइक उतारेगी। संभावना जताई जा रही है कि टीवीएस मोटर BMW के साथ करार कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी electric vehicles के लिए जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी BMW के साथ करार कर सकती है। दोनों कंपनियां मिल कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लेटफॉर्म डेवलप करने का एलान कर सकती हैं। इस करार के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और नई गाड़ियों का निर्माण किया जा सकता है। TVS अपने कई मॉडल EVs में बदल सकती है। दोनों कंपनियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट मैन्युक्चरिंग का करार भी हो सकता है।

बताते चले कि कुछ दिन पहले ही TVS ने EVs कारोबार में 1000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था। TVS Motors ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार के लिए अलग सब्सिडियरी भी बनाई है।

टीवीएस कंपनी भारत में कुल 17 मॉडल लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही एक नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में टीवीएस की 6 कम्यूटर बाइक्स, 5 स्पोर्ट्स बाइक्स, 5 स्कूटर शामिल हैं।