टीवी स्टार श्वेता तिवारी ने कोरोना को मात देकर ,अपनी बेटी पलक के साथ इस तरह मनाया अपना 40वां जन्मदिन ,लोगों ने कहा “मां नहीं पलक की बहन लग रही हो”, देखिए मां-बेटी की खूबसूरत केमेस्ट्री और बॉन्डिंग, तस्वीर

0
9

दिल्ली / टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपना जन्मदिन 4 अक्टूबर को मनाया है | श्वेता तिवारी 40 साल की हो गई हैं | हाल ही में श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी को एक साथ स्पॉट किया गया |

https://www.instagram.com/p/CF7begwpPu6/

दोनों की जोड़ी टीवी की पॉपुलर मां-बेटी की जोड़ी में से एक है | दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जताते नजर आती हैं |

https://www.instagram.com/p/CF7Fm8_H1zH/

बर्थडे पर मां-बेटी रेड कलर की ड्रेस पहने नजर आईं | जहां श्वेता ने रेड ट्रॉप और व्हाइट जींस पहनी है, वहीं पलक रेड ऑफशोल्डलर टॉप और व्हाइट जींस में नजर आ रही हैं | बता दें कि श्वेता तिवारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था |

https://www.instagram.com/p/B9DwYtUpTFV/

पलक ने मां श्वेता तिवारी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है | पलक ने मां के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें निकनेम भी दिया है | पलक ने रविवार को मां श्वेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू माय जूनियर तिवारी |’ इसके साथ ही उन्होंने श्वेता के साथ तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं |

https://www.instagram.com/p/B9Cz9gTJMGB/

ये भी पढ़े : रिया चक्रवर्ती की जमानत खरिज, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, भाई शौविक भी रहेगा जेल में, ड्रग्स मंडली की मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही

इन तस्वीरों में मां-बेटी के बीच की खूबसूरत कैमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखने लायक है | दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जताते नजर आती हैं | दोनों की जोड़ी टीवी की पॉपुलर मां-बेटी की जोड़ी में से एक है |