टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने होली गीत का दिलचस्प गाने दर्शकों के बीच रिलीज किये,फैंस देखकर झूम उठे बोले वाह वाह

0
51

होली गीत 2022: होली का पावन त्योहार आ चुका है और इस खास मौके पर एक से बढ़कर एक दिलचस्प गाने दर्शकों के बीच रिलीज किये गए. बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने

इंटरनेट पर अपने नए होली गीत का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो सफेद लहंगा चुनरी पहनकर जमकर झूमती नजर आ रही हैं. उनके इस गाने का टाइटल है ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ जिसका पूरा वीडियो जल्द ही साझा किया जाएगा.