टीवी कलाकार कपिल शर्मा बाप बने , पत्नी गिन्नी बच्ची को जन्म दिया , घर में लक्ष्मी आने से परिवार गदगद | 

0
9

सुमा रॉय / 

एंटरटेनमेंट डेस्क / द कपिल शर्मा शो में अब एक नन्ही परी के किस्से और बधाई संदेश खूब सुनने को मिलेंगे , दर्शकों को भी इसका खूब इंतजार है | दरअसल कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी अब माता-पिता बन गए है | गिन्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है । इस बात की जानकारी कपिल ने ट्वीट करके दी । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे बेटी हुई है । आपके आशीर्वाद की जरूरत है । सभी को प्यार। जय माता दी ।’ कपिल के ट्वीट के बाद फैंस उन्हें बधाई देने लगे है। 

मंगलवार की सुबह कपिल ने ये ट्वीट सुबह 3.30 बजे किया है । इसके उपरांत उन्हें ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया | रैपर गुरु रंधावा ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा, ‘बधाई हो मेरे पाजी । मैं आधिकारिक तौर पर चाचा बन गया ।’ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी कपिल को बधाई दी । उन्होंने लिखा, ‘बेटी होने की तुम्हें बहुत-बहुत बधाई ।’ कई दर्शकों ने भी एक से बढ़कर एक बधाई संदेश लिखे | कॉमेडियन और यूट्यूबर भुवन बाम ने लिखा, ‘भाइया आपको बधाई ।’  

कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी। कपिल और गिन्नी ने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन भी दिया था । उनकी शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार पहुंचे थे । बताया जाता है कि कपिल और गिन्नी एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं । एक जानकारी के मुताबिक  पहले दोनों के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में मान गए । यह भी बताया जाता है कि साल 2017 में जब कपिल जब अवसाद से ग्रषित थे तब गिन्नी ने ही उन्हें संभाला था ।  जुलाई में कपिल ने बताया था कि गिन्नी प्रेग्ननेंट हैं । गिन्नी का ख्याल रखने के लिए कपिल ने कुछ समय तक टीवी से ब्रेक भी ले लिया था  | फ़िलहाल इस टीवी कलाकार के घर नए मेहमान के आने की खुशियां बिखरी हुई है |