Turkey Earthquake : तुर्किये और सीरिया में भूकंप से खतरनाक तबाही मची है। दोनों ही देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 29000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई देशों से राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें भेजीं गई हैं। अभी बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में कई गुना ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है।
इस बीच, तुर्किये के अलग-अलग शहरों में बार-बार भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, रात में 12 बजे के बाद से सुबह सात बजकर 14 मिनट के बीच पांच बार अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके आए। इनकी तीव्रता 4.4 से 4.5 के बीच रही।
भूकंप के बाद लोगों का जीवन बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू टीम पांच दिन से कड़ाके की ठंड में काम कर रहे हैं। इसी दौरान शनिवार को 12 से अधिक लोगों को बचा लिया गया। बार-बार बेहोश हो रहे और होश में आ रहे इब्राहिम जकारिया नाम के व्यक्ति को इस बात का पता नहीं था कि वह कितने दिन से अपने घर के मलबे के नीचे दबा था। जकारिया को शुक्रवार रात को बचाया गया। जकारिया ने शनिवार को अस्पताल में ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘मुझे लगा था कि मैं मरने वाला हूं और मेरे लिए फिर से जीना असंभव होगा।’’