Site icon News Today Chhattisgarh

इस बैंक में सुरंग, बैंक लूटने की साजिश, लाखों से भरे लॉकर के करीब पहुंचे डकैत, अभी 5 फीट लंबी सुरंग ही खोद पाए थे कि टूटी एक टाइल्स, फिरा अरमानों पर पानी, साजिश बेनकाब, छत्तीसगढ़ की घटना, डकैतों की खोजबीन में जुटी पुलिस

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला

कांकेर / छत्तीसगढ़ में एक बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही डकैतों की दास्तान सामने आ गई | उनकी एक गलती से यह बैंक लूटने से बच गया | दरअसल इस बैंक की तिजोरी की ओर डकैतों ने लंबी सुरंग खोदने की योजना बनाई | उसे बड़ी चालाकी से वे अंजाम दे रहे थे | लेकिन उनके एक भारी भरकम वार ने तिजोरी के कक्ष की एक टाइल्स तोड़ दी | फिर क्या था , इस चूक ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया | शाबासी उस बैंक कर्मी को देनी होगी जिसकी सूझबूझ और सतर्कता से यह बैंक लूटने से बच गया |

ये भी पढ़े : भारत- चीन सीमा पर करीब 45 साल बाद खूनी झड़प, LAC पर तनाव, भारत के तीन जांबाज शहीद, पांच चीनी सैनिक भी ढेर, 11 घायल, फिर बढ़ा तनाव, दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी, सेना प्रमुख नरवणे का पठानकोट दौरा रद्द

दरअसल तिजोरी कक्ष की एक टाइल्स हल्की सी टूटी दिखाई देने पर एक बैंककर्मी को शक हुआ | उसने उस टाइल्स का बारीकी से मुआयना किया | टाइल्स पर हाथ फेरते ही उसकी आँखे फटी की फटी रह गई | उसने फौरन सहकर्मियों को इसकी सूचना दी | देखते ही देखते मामला पुलिस तक जा पहुंचा | मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के एक ओर से लगभग पांच फिट लंबी एक सुरंग पाई | अंदाजा लगाया जा सकता था कि डकैतों को महज चंद घंटों का इंतजार था | वे तिजोरी के काफी करीब पहुंच चुके थे , लेकिन जरा सी चूक ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया | घटना कांकेर के मुड़पार के सहकारी बैंक कांकेर के मुड़पार के सहकारी बैंक की है |

जानकारी के मुताबिक डकैतों ने बैंक में हाथ साफ करने के लिए रातोंरात लगभग पांच फीट लंबी सुरंग खोद डाली | ये गिरोह उस जगह तक भी पहुंच गए, जहां लाखों रुपयों से भरी तिजोरी रखी थी। सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्हें सबकुछ सामान्य नजर आया | बैंक का कामकाज भी रोजाना की तरह शुरू हो चूका था | इसी दौरान कैशियर ने तिजोरी कक्ष का रुख किया | उसे कमरे की एक टाइल्स टूटी नजर आई | उसने इसकी जानकारी मैनेजर को दी। फिर मामला पुलिस को सौंपा गया |

ये भी पढ़े : रायपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र में हादसा, पानी में डूबकर 3 वर्षीय बच्चे की मौत, इधर परिजन सेवा में व्यस्त रहे उधर बच्चा खेलते खेलते बोर चेंबर में समा गया, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि डकैत सुरंग बनाकर चैंबर तक पहुंच गए थे। यहीं तिजोरी रखी थी। लेकिन वे तिजोरी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। सीन ऑफ क्राइम से पता पड़ा कि डकैतों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढंक दिया था। साथ ही अपना चेहरा छिपाकर वे एक कमरे में दाखिल होने में कामयाब रहे | पुलिस ने स्निफर डॉग को बुलवाया जो मुड़पार से सरोना की ओर 200 मीटर जाकर रुक गया। मौके से एक टार्च भी बरामद हुई है।

https://youtu.be/xBQB9B9wueE

पुलिस को अंदेशा है कि डकैतों ने इस बैंक की अच्छे से रैकी की है | वे बैंक के चप्पे चप्पे से वाकिफ होंगे। उन्हें पता था कि दीवार के नीचे किस जगह पर सुरंग बनाने से बैंक की तिजोरी वाले हिस्से में निकलेंगे। फ़िलहाल पुलिस इस गिरोह की खोजबीन में जुट गई है |

Exit mobile version