तुलसी से बने फेस पैक,एंटी बैक्टीरियल कम करने के साथ- साथ दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा

0
18

तुलसी फेस पैक, एंटी बैक्टीरियल है। ये एक्ने के बैक्टीरिया को मारता है और एक्ने को कम करने में मदद करता है। इसे लगाने से लगातार होने वाले एक्ने कम होने लगती है और फिर स्किन अंदर से साफ होता है।

ऑयली स्किन के लिए तुलसी का फेस पैक बहुत फायदेमंद है। दरअसल, ऑयली स्किन वाले लोगों को अक्सर एक्ने और चेहरे पर दाने की समस्या परेशान करती है। ऐसे में तुलसी का फेस पैक स्किन पोर्स को साफ करने और ऑयली स्किन की समस्या से बचाव में मददगार है। 

दाग-धब्बे को कम करने में तुलसी का फेस पैक बहुत फायदेमंद है। ये स्किन से डेड सेल्स का सफाया करता है और ऊपरी दाग-धब्बों को कम करने लगता है। इससे स्किन अंदर से साफ और धीरे-धीरे बेदाग होने लगती है। 

स्किन व्हाइटनिंग में तुलसी फेस पैक बहुत ही फायदेमंद है। ये स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते में मददगार है। ऐसे में तुलसी का फेस पैक बनाएं, इसे चेहरे पर लगाएं और चेहरे का मसाज करें। ये  स्किन व्हाइटनिंग में तेजी से काम करेगा।