TT रेलवे स्‍टेशनों पर टिकट चेक करने के साथ करेंगे आपका इलाज, रेलवे का नया फरमान, जानें कारण

0
54

नई दिल्‍ली. रेलवे स्‍टेशन पर टिकटों की जांच कर रहा टीटी जरूरत पड़ने पर आपका इलाज भी करेगा. भारतीय रेलवे ने प्रयागराज में महाकुंभ को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला किया है, जिससे यात्री को बगैर देरी किए उपचार शुरू किया जा सके. इसके लिए टीटी के अलावा अन्‍य रेलवे कर्मियों को बाकायदा ट्रेनिंग भी दी जा रही है. यह व्‍यवस्‍था प्रयागराज के सभी स्‍टेशनों पर महाकुंभ के दौरान लागू रहेगी.

अगले माह प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसमें करीब 50 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है. देशभर से लोगों को यहां पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने पूरी व्‍यवस्‍था कर ली है. तमाम प्रमुख शहरों से प्रयागराज और आसपास के शहरों तक ट्रेनें चलेंगी. क्‍योंकि सबसे ज्‍यादा लोग ट्रेनों से ही आएंगे. इस वजह से रेलवे स्‍टेशनों पर खासी तादात में लोगों की पहुंचने की संभावना है. रेलवे इसी को ध्‍यान में रखते हुए ट्र‍ेनिंग दे रहा हे.

पूर्व के अनुभव के आधार पर देखा गया है कि स्‍टेशनों पर कई बार यात्रियों की तबियत खराब हो जाती है, इसकी एक वजह भीड़भाड़ भी हो सकती है. इसी को ध्‍यान में रखते एनडीआरएफ द्वारा प्रयागराज के स्‍टेशनों पर तुंरत उपचार देने के लिए रेलवे कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. महाकुंभ 2025 की तैयारी के क्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने रेलवे कर्मियों को ट्रनिंग दी गयी. इस कार्यक्रम से स्टेशन पर आपात स्थिति से निपटने के साथ यात्रियों को प्रभावी ढंग से फर्स्ट मेडिकल रिस्पांड देने के लिए प्रशिक्षित किया गया.

इससे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सहायता एवं सुरक्षा बेहतर सकेगी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यकता पड़ने पर एवं आपात स्थिति के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मसलन बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा तकनीक, कार्डियक अरेस्ट के मामलों के लिए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर), भीड़-भाड़ वाले वातावरण में तेजी से निकासी, हताहतों के सहायता के लिए प्रशिक्षित किया गया. इसके साथ ही, प्‍लेटफार्म और स्‍टेशनों पर प्राथमिक चिकित्‍सा देने लिए बेड भी लगाए गए हैं.