नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़ा आर्थिक झटका देते हुए 1 अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप का कहना है कि भारत को यह सजा रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के लिए दी जा रही है। उन्होंने कहा, “भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उसकी टैरिफ दरें दुनिया में सबसे ज्यादा हैं और गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं भी काफी कठोर हैं।”
भारत को भुगतना होगा रूस से नजदीकी का अंजाम
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत रूस और चीन दोनों का बड़ा ऊर्जा खरीदार है, ऐसे समय में जब पूरी दुनिया यूक्रेन युद्ध बंद करवाने की कोशिश कर रही है। उनका यह फैसला भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव का संकेत देता है।
कौन से सेक्टर होंगे प्रभावित?
ट्रंप भारत 25% टैरिफ लागू होने के बाद दवाइयां, ऑटो पार्ट्स, रत्न और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। अमेरिका भारत से हर साल लगभग 9.8 बिलियन डॉलर की दवाइयां आयात करता है। 200% फार्मा टैरिफ लगने पर ये दवाइयां अमेरिकी बाजार में महंगी हो जाएंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो पार्ट्स पर भी असर होगा, जिससे भारतीय निर्यात प्रतिस्पर्धा में पिछड़ सकता है।
क्या सस्ता रहेगा?
कुछ क्षेत्र, जैसे आईटी सेवाएं और कुछ दवाएं, अब भी ड्यूटी-मुक्त रह सकते हैं। इसके अलावा, भारत ने हाल ही में मोटरसाइकिल और शराब पर टैरिफ कम किए हैं, जिससे इनका निर्यात सस्ता रहेगा। भारत अपनी घरेलू खपत आधारित अर्थव्यवस्था के जरिए नुकसान को आंशिक रूप से संतुलित कर सकता है।
