
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम देशों के नेताओं से गाजा-इजरायल युद्ध पर बैठक करेंगे। इसमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, मिस्त्र, जॉर्डन और पाकिस्तान समेत अन्य देशों के नेता या वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गाजा में इजरायल के हमलों और जनसंहार के बाद राहत और युद्धविराम के तरीके पर चर्चा करना है।
अमेरिकी और अरब अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप बैठक में गाजा में युद्धविराम और उसके बाद वहां नए शासन के निर्माण की अमेरिका की योजना पर प्रकाश डाल सकते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि महासभा में ट्रंप के भाषण में गाजा के प्रस्तावों पर चर्चा होगी या नहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति तीन मुख्य बिंदु उठा सकते हैं: बंधकों की रिहाई, गाजा से इजरायल की वापसी, और युद्धविराम के बाद ऐसे शासन की स्थापना जिसमें हमास की भूमिका न हो।
साथ ही, ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि गाजा में शांति स्थापित करने के लिए मुस्लिम देशों को अपने सैनिकों को भेजना चाहिए, ताकि इजरायल अपने सैनिकों को वापस बुला सके। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
हालांकि, इजरायल ने हाल ही में हवाई हमलों के बाद जमीनी स्तर पर भी हमले तेज कर दिए हैं। उनका उद्देश्य गाजा शहर पर कब्जा कर ‘ग्रेटर इजरायल’ की योजना को आगे बढ़ाना है। इस बैठक में अमेरिका की रणनीति और मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया गाजा-इजरायल संघर्ष के भविष्य पर अहम भूमिका निभा सकती है।