वाशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के सैन्य तनाव पर विवादास्पद बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टकराव में पांच जेट विमान मार गिराए गए थे, और यह मामला अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद ही शांत हुआ।
व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के लिए आयोजित एक रात्रिभोज में ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। विमान गिराए जा रहे थे… मुझे लगता है पांच विमान मार गिराए गए। लेकिन फिर हमने दखल दिया और मामला शांत हुआ।” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किन देशों के विमान गिरे और किस पक्ष को नुकसान पहुंचा।
भारत सरकार की ओर से ट्रंप के दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन पहले भी भारत स्पष्ट कर चुका है कि भारत-पाक के बीच किसी भी तनाव को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि दोनों देशों के बीच सीधा संवाद ही समाधान का रास्ता है।
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्रंप के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “अगर ट्रंप की बातों में सच्चाई है कि उन्होंने भारत-पाक में शांति कराई, तो अमेरिका और भारत के बीच आज तक व्यापार समझौता क्यों नहीं हुआ?”
प्रियंका ने आरोप लगाया कि ट्रंप बार-बार ऐसे बयान देकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अमेरिका भी जानता है कि पाकिस्तान से व्यापार नहीं, सिर्फ आतंकवाद निर्यात होता है।
